बागपत: जनपद के कोतवाली बड़ौत पुलिस की टीम ने एक शातिर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग ओला कैब बुक कर ड्राइवर का सामान लूट लेते थे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन फोन, गाड़ी, तमंचा, चाकू और एक एलईडी बरामद की गई है. बदमाश दिल्ली से ओला गाड़ी को बुक करा कर जंगलों में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
क्या है पूरा मामला-
- ओला कैब के लूट की कईं वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तफ्तीश में जुटी थी.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर चोरी गांव के पास बागपत जिले के रहने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया.
- पकड़े गए बदमाशों के नाम अरमान, फरमान और कलीम हैं.
यह बदमाश दिल्ली से ओला गाड़ी बुक करते थे और फिर उनके मोबाइल और सामान लूटकर फरार हो जाते थे. इन बदमाशों ने 11,12 और 16 दिसंबर को तीन वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन फोन और एक एलईडी भी बरामद की है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है
प्रताप गोपेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक