बागपत: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका साथी फरार हो गया.
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मलकपुर गांव में बदमाश हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने नवनिर्मित लोयन मलकपुर की पुलिस चौकी के पास दो संदिग्धों को जाते हुए रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने बचाव में फायरिंग शुरू की. फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका साथी फरार हो गया.
बता दें, घायल बदमाश अजीत बावरिया जनपद हापुड़ का रहने वाला है. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस घायल बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुधनगर, हापुड़ में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. अजित के ऊपर अलग-अलग जनपदों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं.