बागपत: कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बिनोली रोड पर सीमेंट व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं वारदात के 13 दिनों बाद भी खुलासा नहीं होने से गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील बड़ौत पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कोतवाली बड़ौत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए जल्द खुलासा नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बड़ौत को सौंपा है.
आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बिनोली रोड पर दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी प्रदीप शर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के 13 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या की वारदात का खुलासा तो दूर, बदमाशों का सुराग तक नहीं लग पाया है. इसके चलते अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के आह्वान पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील बड़ौत में धरना प्रदर्शन किया.
ब्राह्मण समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मामले का खुलासा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.