बागपतः माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है, जिसके चलते बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में मंगलवार को कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा गैंग के शार्प शूटर और जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज बरखा की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है. अनुज बरखा पर लूट, हत्या व रंगदारी के 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
तीन मकानों की हुई कुर्की
सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि थाना बड़ौत के वाजिदपुर गांव निवासी अनुज बरखा पर करीब 30 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास ओर शस्त्र अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से कई शस्त्र अधिनियम में भी मुकदमे दर्ज हैं. अपराध से अर्जित संपत्ति से उसके तीन मकान थे, जिन पर मंगलवार को 14 (A) के तहत कुर्की की काईवाई की गई है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सम्पत्ति की कुल लागत राशि 60 लाख रुपये है और यह तीनों मकान ग्राम वाजिदपुर में हैं. अनुज बरखा योगेश भदौड़ा गैंग से है और उनका रिश्तेदार भी है.