बागपत: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को हाईवे, पेरिफेरल और एक्सप्रेस-वे बनाने का उद्देश्य बताया. कहा कि इससे छोटी दूरी की हवाई यात्राएं बन्द हो जाएंगी. क्योंकि, जब बढ़िया सड़क होगी और सफर हवाई यात्रा से जल्द पूरा होगा, तो आने वाले दिनों में ऐसा ही होगा. खासतौर पर दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से जयपुर के बीच.
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बागपत में आने वाले दिनों में एक्सेस कंट्रोल मार्ग व कॉरिडोर निर्माण होगा. इसका मुख्य उद्देश्य प्रदूषण और जाम से निजात पाना है. जहां-जहां या जिस भी विधानसभा या संसदीय क्षेत्र से ये मार्ग गुजरेंगे, वहां पर बर्ड पार्क बनाए जाएंगे. बागपत व मेरठ को विशेष महत्व देते हुए इनको सेटेलाइट/स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा.
एक्सेस कंट्रोल मार्ग व कॉरिडोर निर्माण पूरा होने से जो लाभ होंगे वे उम्मीद से परे होंगे. अक्षरधाम से ईपीई तक तीन-तीन लेन की सर्विस रोड भी बना रहे हैं. दिसम्बर से पहले तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. उद्घाटन भी दिसम्बर तक कराने का प्रयास है. इकोनॉमिक कॉरिडोर की विशेषता होगी उसका शानदार सौंदर्यीकरण. ब्रिज के नीचे स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला बनाई जाएगी. इस कार्य में सांसद, विधायक अग्रणी भूमिका के रूप में रहेंगे. इन चित्रकारी में हैंडलूम, स्थानीय कारीगरी, फल-सब्जियों की खेती को भी जगह दी जाएगी.
मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली सभी के लिए नजदीक आ गई है. बागपत को सेटेलाइट जिला बनाया जाएगा. मेरठ से भी बेहतर इस जिले को बनाया जाएगा. जिले में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 खत्म होने से पहले रोड स्ट्रक्चर अमेरिका से बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कोई ठेकेदार को घर आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा.
रोड अच्छे होने चाहिए, दुर्घटना नहीं होनी चाहिए. मार्गों पर लग्जरी व अन्य गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे. नितिन गडकरी ने कहा कि यातायात नियमों को पालन कराने में काफी दिक्कत आ रही है. यह बहुत दुख की बात है कि सड़क हादसे बहुत अधिक हो रहे हैं. अभी लोगों की जान बचाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. इसका बहुत दुख है.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज