बागपतः जिले में एक पति को पत्नी के मोबाइल पर यूट्यूब पर गाना (YouTube Music) सुनना महंगा पड़ गया. इससे आगबबूला बीवी ने पति की आंख में कैंची मार दी. घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद पति को डिस्चार्ज कर दिया गया.
दरअसल, बड़ौत शहर के बड़ौली रोड़ पर रहने वाले अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय से किसी न किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी थी.
अंकित पत्नी के मोबाइल फ़ोन पर यूट्यूब पर गाना सुन रहा था. यह देखकर पत्नी को गुस्सा आ गया. वह दौड़कर कमरे में गई और कैंची उठा लाई. उसने पति की आंख में कैंची घोंप दी. कैंची लगने से अंकित लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. शोर सुनकर परिजन मदद के लिए दौड़े. इस बीच अंकित की पत्नी फरार हो गई. अंकित को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, वहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
घायल पति अंकित ने बताया कि ये घटना उनके साथ परसो रात में हुई थी. यूट्यूब पर गाना सुनने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था. पत्नी ने आंख में कैंची मार दी. इलाज के बाद अस्पताल से लौट आया.
ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ