ETV Bharat / state

Murder in Baghpat : खेत की रखवाली करने गए किसान की गाेली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस - बागपत में किसान की हत्या

बागपत में खेत की रखवाली करने गए किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह खून से लथपथ शव देख परिजनाें के हाेश उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बागपत में किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गई.
बागपत में किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गई.
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 12:34 PM IST

बागपत : जिले के दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात की है. वारदात की जानकारी गुरुवार की सुबह परिजनाें काे हाे पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच जारी है.

एडीशनल एसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली गांव के निवासी रामवीर किसान थे. वह फसलाें की रखवाली के लिए खेत पर बने नलकूप के कमरे में ही रात काे साे जाया करते थे. राेज की तरह बुधवार की शाम काे भी वह खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने गए थे. वह रात में वहीं पर साेए थे. इस दौरान रात में किसी ने गाेली मारकर रामवीर की हत्या कर दी.

गुरुवार की सुबह परिवार के लाेग रामवीर के घर आने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक रामवीर घर नहीं पहुंचे ताे परिवार के लाेगाें काे फिक्र हाेने लगी. उन्हाेंने किसान की तलाश शुरू कर दी. तलाशते हुए परिवार के लाेग नलकूप पर पहुंचे ताे दरवाजा खुला हुआ था. अंदर पहुंचे ताे रामवीर का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. गाेली मारकर किसान की हत्या कर दी गई थी.

परिजनाें की जानकारी पर दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में पुलिस परिजनाें से जानकारी जुटा रही है. हत्या क्याें और किसने की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस काे मौके से 3 खोखे मिले हैं. हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस सर्विलांस का भी सहरा ले रही है.

यह भी पढ़ें : Baghpat में 29 भू माफिया पर एफआईआर, वक्फ और कब्रिस्तान की जमीन के खरीद-फरोख्त का आरोप

बागपत : जिले के दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात की है. वारदात की जानकारी गुरुवार की सुबह परिजनाें काे हाे पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच जारी है.

एडीशनल एसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली गांव के निवासी रामवीर किसान थे. वह फसलाें की रखवाली के लिए खेत पर बने नलकूप के कमरे में ही रात काे साे जाया करते थे. राेज की तरह बुधवार की शाम काे भी वह खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने गए थे. वह रात में वहीं पर साेए थे. इस दौरान रात में किसी ने गाेली मारकर रामवीर की हत्या कर दी.

गुरुवार की सुबह परिवार के लाेग रामवीर के घर आने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक रामवीर घर नहीं पहुंचे ताे परिवार के लाेगाें काे फिक्र हाेने लगी. उन्हाेंने किसान की तलाश शुरू कर दी. तलाशते हुए परिवार के लाेग नलकूप पर पहुंचे ताे दरवाजा खुला हुआ था. अंदर पहुंचे ताे रामवीर का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. गाेली मारकर किसान की हत्या कर दी गई थी.

परिजनाें की जानकारी पर दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में पुलिस परिजनाें से जानकारी जुटा रही है. हत्या क्याें और किसने की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस काे मौके से 3 खोखे मिले हैं. हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस सर्विलांस का भी सहरा ले रही है.

यह भी पढ़ें : Baghpat में 29 भू माफिया पर एफआईआर, वक्फ और कब्रिस्तान की जमीन के खरीद-फरोख्त का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.