बागपतः शहर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी. साथ ही केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल का बनारस में जो हाल हुआ था, वही हाल उत्तर प्रदेश में भी होगा.
अल्पसंख्यक समुदाय पर दिया विवादित बयान
बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों की जनसंख्या 32 करोड़ हो गई है ओर पाकिस्तान की पूरी जनसंख्या 20 करोड़ है. उन्होंने कहा कि जातीय आधार पर हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ था. सरकार से निवेदन करना चाहता हूं की तत्काल प्रभाव से मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्ज समाप्त होना चाहिए. उन्होंन भारत सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कड़ा कानून लाना चाहिए. देश के लिए जनसंख्या एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है, जिसका समाधान करना सबकी जिम्मेदारी है.
विपक्ष पर साधा निशाना
देश और प्रदेश में हो रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान सीधे-साधे भोले-भाले भारत की आत्मा हैं. जिन राजनीतिक दलों की धरती खिसक गई है. उनको मौका मिला वो किसानों का दुरुपयोग करते हुए उनके कंधे पर रखकर बन्दूक चला रहे हैं. किसानों के साथ आरम्भ से ही अन्याय होता रहा है. उस अन्याय को न्याय में परिवर्तित करने का मोदी सरकार का एक बहुत बड़ा एजेंडा है, लेकिन जो 70 साल की बीमारी है. जो आपकी चिंता है, हमारी भी चिंता है. सरकार की भी चिंता है. इस समस्या से जल्द ही किसानों को निजात मिले और जो शेष धनराशि है. किसानों को मिल सके, इसके लिए सरकार पूरा-पूरा प्रयास कर रही है.
केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर कसा तंज
वहीं उन्होंने केजरीवाल के 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के बयान पर बोलते हुए कहा कि केजरीवाल एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वे उत्तर प्रदेश क्या सारे हिंदुस्तान में चुनाव लड़ सकते हैं ये उनका दल है. हम तो कुछ नहीं कर सकते, लेकिन अभी हिंदुस्तान में योगी ओर मोदी का कोई तोड़ नहीं है. 2022 में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जो हाल केजरीवाल का बनारस में हुआ था. वही उत्तर प्रदेश में होगा.