ETV Bharat / state

धारा 370 हटने से कश्मीर के लोग खुश और मुख्य धारा से जुड़ रहे: मंत्री सुरेश खन्ना - सुरेश खन्ना

बागपत पहुंचे वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से वहां के लोग खुद को सुखी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार वहां के लोगों को रोजगार दे रही है.

etv bharat
वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:22 PM IST

बागपत: जिले में पहुंचे वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना (Finance and Parliamentary Affairs Minister Suresh Khanna) शुक्रवार को जिले में पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों और कार्यकताओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया.

वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना

इसे भी पढ़ेंः नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2019 में कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से वहां के लोग खुद को सुखी महसूस कर रहे हैं. क्योंकि कश्मीर लिब्रेशन फंड (Kashmir Liberation Fund) के नाम पर अलगाववाद फैलाने और फंडिंग करने वाले अब सलाखों के पीछे है. अब वहां पर कानून चलता है. अगर कोई अपराध करेगा तो वहां पर कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है. वहां के लोगों को इस बात कि पूरी छूट मिली है कि वो अपने को मुख्य धारा में महसूस करते हुए इस देश की संसाधन को प्रयोग कर बेहतर स्तिथि में प्लेसमेंट कर सकें.


मंत्री सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि आज भारत कितना ताकतवर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रूस -यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भारत को आमंत्रित कर रही हैं. ये साबित करता है कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया में कितने विख्यात हैं. उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत बागपत के 150 बच्चे चयनित हुए हैं, जिनको अभ्युदय योजना मे कोचिंग कराई जाएगी. इसमें यूपीएससी और बड़े-बड़े कम्पिटिशन की कोचिंग कराई जाएगी. ये सब रोजगार के बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जिले में पहुंचे वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना (Finance and Parliamentary Affairs Minister Suresh Khanna) शुक्रवार को जिले में पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों और कार्यकताओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया.

वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना

इसे भी पढ़ेंः नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2019 में कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से वहां के लोग खुद को सुखी महसूस कर रहे हैं. क्योंकि कश्मीर लिब्रेशन फंड (Kashmir Liberation Fund) के नाम पर अलगाववाद फैलाने और फंडिंग करने वाले अब सलाखों के पीछे है. अब वहां पर कानून चलता है. अगर कोई अपराध करेगा तो वहां पर कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है. वहां के लोगों को इस बात कि पूरी छूट मिली है कि वो अपने को मुख्य धारा में महसूस करते हुए इस देश की संसाधन को प्रयोग कर बेहतर स्तिथि में प्लेसमेंट कर सकें.


मंत्री सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि आज भारत कितना ताकतवर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रूस -यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भारत को आमंत्रित कर रही हैं. ये साबित करता है कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया में कितने विख्यात हैं. उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत बागपत के 150 बच्चे चयनित हुए हैं, जिनको अभ्युदय योजना मे कोचिंग कराई जाएगी. इसमें यूपीएससी और बड़े-बड़े कम्पिटिशन की कोचिंग कराई जाएगी. ये सब रोजगार के बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.