बागपत: बदरखा वणीय क्षेत्र में खाद्य वन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री केपी मलिक ने फीता काटकर पौधरोपण किया. राज्यमंत्री ने लोगों से पौधरोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर में जन्मदिन, मरणदिन या कोई शुभ कार्य हो एक पेड़ जरूर लगाएं. ताकि वातावरण अच्छा बना रहे और नदियां स्वच्छ रहें. कोरोनाकाल में हमने सबने संकट झेला है. ये पौधे ऑक्सीजन देने का काम करेंगे.
दरअसल, प्रदेश में पौधरोपण अभियान चल रहा है और जनपद बागपत में भी जिले के अधिकारी अधिक से अधिक पौधे लगाने के अभियान में जुटे हुए हैं. इसके चलते ही आज छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव के जंगलों में खाद्य वन रेंज का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर फलदार पौधे लगाए गए और मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी मलिक ने फीता काटकर पौधरोपण किया.
राज्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि घर में चाहे जन्मदिन हो या मरणदिन या फिर कोई शुभ काम इस दिन और अवसर को पहचान के लिए और भविष्य का ख्याल रखते हुए घर में या कहीं भी उचित स्थान पर एक पौधा जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें:गाजियाबाद में बढ़ेगी हरियाली, लगाए जाएंगे 10 लाख से अधिक पौधे
इससे हमारा आने वाला कल तो सुधरेगा ही आने वाली पीढ़ी को भी अच्छा माहौल मिलेगा. पौधरोपण से नदियों के साथ-साथ पूरा वातावरण जो कोरोनाकाल के दौर में सबको ऑक्सीजन की याद आई थी. ये पेड़-पौधे भविष्य में हमें ऑक्सीजन देने का काम करेंगे. हमें ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कब्जा की गई वन विभाग की जमीनों को हम केवल देश-प्रदेश और मानव को बचाने के लिए प्यार से जमीने कब्जामुक्त करांएगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप