ETV Bharat / state

सेमिनार में जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बाल, महिला ने लगाया आरोप....पढ़िए पूरी खबर - Javed Habib cut his hair by spitting

मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटे हैं इससे वह अपमानित हुई है.

पूजा गुप्ता ने यह आरोप लगाए.
पूजा गुप्ता ने यह आरोप लगाए.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 6:26 PM IST

बागपतः मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटकर उसे अपमानित किया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.

इसमें वह बता रहीं है कि उसका नाम पूजा गुप्ता है. वह ब्यूटी पार्लर संचालिका है और बड़ौत में रहती है. वह जावेद हबीब का सेमिनार अटेंड करने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. पूजा का कहना है कि सेमिनार बहुत अच्छा चल रहा था. पहले केमिकल का काम सिखाया गया. जब मैंने कुछ पूछा तो जावेद हबीब के असिस्टेंड रवींद्र ने जवाब दिया.

पूजा गुप्ता ने यह आरोप लगाए.

उसके बाद हाईलइटिंग सिखाई गई. उसमे भी एक सवाल था, उसका भी उन्होंने कोई जवाब नही दिया, वो भी रविन्द्र ने ही जवाब दिया. लंच के बाद फ़ोटो सेल्फी हुई. उसके बाद कटिंग सिखाने के समय पर मैंने अपना हाथ खड़ा किया तो जावेद हबीब ने सबसे पहले ये कहकर मेरा मजाक उड़ाया की कि यह वही है जो सुबह से कह रहीं हैं हाऊ इज पॉसिबल. इसके बाद उनका असिस्टेंट मेरे बालों पर शावर करने लगता है.

आरोप है कि इस दौरान जावेद हबीब ने मिस बिहेव किया. वह कह रहे थे कि पास अगर पानी न हो तो आप अपने थूक से भी हेयर कट कर सकते हो. यह कहते हुए वह महिला के सिर पर थूक देते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि अबे इस थूक में जान है... इस पर खूब तालियां बजती हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेरे हसबैंड वीडियो क्लिप बना रहे थे. मैंने कटिंग शीट उताकर कर रिमूव कर दी और स्टेज से नीचे उतर आई और कहा कि सर लोग मरते होंगे आपसे कटिंग कराने के लिए मैं नहीं बाल कटवाऊंगीं.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया

पूजा गुप्ता का कहना है कि जावेद हबीब ने उन्हें अपमानित किया है. उनकी स्टूडेंट भी उन पर हंस रहीं हैं. वह कहतीं हैं कि गली के नाई से बाल कटवा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से कभी बाल नहीं कटवाऊंगीं.

पूजा का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी वीडियो बनाई और अपलोड की. इसका मकसद बस एक ही है कि जावेद हबीब सर का असली चेहरा देखिए. मैं शिक्षा लेने गई थी लेकिन वहां मुझे क्या मिला. वह रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ौत गई थीं वहां उन्हें बताया गया कि मुजफ्फरनगर थाने जाइए. उन्होंने कहा कि उनका करियर चौपट हो गया है. उनका कहना है कि मैं बस चाहती हूं कि जावेद हबीब सबके सामने मुझसे माफी मांगें तभी मैं मानूंगीं. सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है लेकिन सम्मान हो नहीं रहा है.

हिंदू जागरण मंच ने फूंका पुतला

हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी के प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला आग के हवाले किया गया. प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है. अपने कार्यक्रमों में महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके सिर पर थूक कर अपमान किया है. एक तरफ पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूककर अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं. हिंदू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा. मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारियों ने तहरीर दी और उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपतः मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटकर उसे अपमानित किया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.

इसमें वह बता रहीं है कि उसका नाम पूजा गुप्ता है. वह ब्यूटी पार्लर संचालिका है और बड़ौत में रहती है. वह जावेद हबीब का सेमिनार अटेंड करने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. पूजा का कहना है कि सेमिनार बहुत अच्छा चल रहा था. पहले केमिकल का काम सिखाया गया. जब मैंने कुछ पूछा तो जावेद हबीब के असिस्टेंड रवींद्र ने जवाब दिया.

पूजा गुप्ता ने यह आरोप लगाए.

उसके बाद हाईलइटिंग सिखाई गई. उसमे भी एक सवाल था, उसका भी उन्होंने कोई जवाब नही दिया, वो भी रविन्द्र ने ही जवाब दिया. लंच के बाद फ़ोटो सेल्फी हुई. उसके बाद कटिंग सिखाने के समय पर मैंने अपना हाथ खड़ा किया तो जावेद हबीब ने सबसे पहले ये कहकर मेरा मजाक उड़ाया की कि यह वही है जो सुबह से कह रहीं हैं हाऊ इज पॉसिबल. इसके बाद उनका असिस्टेंट मेरे बालों पर शावर करने लगता है.

आरोप है कि इस दौरान जावेद हबीब ने मिस बिहेव किया. वह कह रहे थे कि पास अगर पानी न हो तो आप अपने थूक से भी हेयर कट कर सकते हो. यह कहते हुए वह महिला के सिर पर थूक देते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि अबे इस थूक में जान है... इस पर खूब तालियां बजती हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेरे हसबैंड वीडियो क्लिप बना रहे थे. मैंने कटिंग शीट उताकर कर रिमूव कर दी और स्टेज से नीचे उतर आई और कहा कि सर लोग मरते होंगे आपसे कटिंग कराने के लिए मैं नहीं बाल कटवाऊंगीं.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया

पूजा गुप्ता का कहना है कि जावेद हबीब ने उन्हें अपमानित किया है. उनकी स्टूडेंट भी उन पर हंस रहीं हैं. वह कहतीं हैं कि गली के नाई से बाल कटवा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से कभी बाल नहीं कटवाऊंगीं.

पूजा का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी वीडियो बनाई और अपलोड की. इसका मकसद बस एक ही है कि जावेद हबीब सर का असली चेहरा देखिए. मैं शिक्षा लेने गई थी लेकिन वहां मुझे क्या मिला. वह रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ौत गई थीं वहां उन्हें बताया गया कि मुजफ्फरनगर थाने जाइए. उन्होंने कहा कि उनका करियर चौपट हो गया है. उनका कहना है कि मैं बस चाहती हूं कि जावेद हबीब सबके सामने मुझसे माफी मांगें तभी मैं मानूंगीं. सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है लेकिन सम्मान हो नहीं रहा है.

हिंदू जागरण मंच ने फूंका पुतला

हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी के प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला आग के हवाले किया गया. प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है. अपने कार्यक्रमों में महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके सिर पर थूक कर अपमान किया है. एक तरफ पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूककर अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं. हिंदू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा. मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारियों ने तहरीर दी और उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 6, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.