ETV Bharat / state

बागपत में कुख्यात गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क - सीओ खेकड़ा युवराज सिंह

जिलाधिकारी राजकमल यादव के आदेश पर मंगलवार को कुख्यात विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा (Notorious gangster Vicky Sunheda) की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया. हालांकि, कुख्यात की मां और बहनों ने इसका विरोध किया. जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उन्हें सक्षम न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात कहते हुए समझाबुझाकर शांत कराया.

गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क
गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:29 PM IST

बागपत: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे संपत्ति कुर्क अभियान के तहत मंगलवार को खेकड़ा थाना पुलिस ने गाजियाबाद की डासना जेल (Dasna Jail in Ghaziabad) में बंद कुख्यात बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा (Notorious gangster Vicky Sunheda) की संपत्ति को कुर्क किया. कुर्क किए गए तीन मंजिला मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये है और मकान को कुर्क कर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.

दरअसल, आपको बता दें कि बागपत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने (Baghpat police crackdown on criminals) में जुटी हुई है और अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. जिसके चलते ही गाजियाबाद की जेल में बंद खेकड़ा थाना क्षेत्र सुन्हेडा ग्राम निवासी गैंगस्टर विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा की ओर से अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करने को पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी.

गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क

लेकिन विक्की सुन्हेडा की मां की तबीयत खराब होने की वजह से वापस लौट आ रही थी, लेकिन मंगलवार को गांव में पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उसके तीन मंजिले मकान को कुर्क कर लिया. कुर्क किए गए मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये बताई जा रही है और मकान को सील कर उसके बाहर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कन्नौज: पीयूष जैन के पैतृक आवास से लौटी डीजीजीआई की टीम, जांच खत्म

मौके पर ही पुलिस के अधिकारी ने लाउडस्पीकर से सील करने की कार्रवाई की सूचना को एनाउंस भी किया. इसके बाद संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. वहीं, कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए, इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस व पीएससी बल के जवान व अधिकारी पहले से तैनात थे.

गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क
गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क

इधर, सीओ ने बताया कि थाना खेकडा जनपद बागपत पुलिस की ओर से गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम सुहेड़ा एक शातिर अपराधी है. जिसके अपराध से अर्जित संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है और कुर्क मकान की कीमत 14 लाख 52 हजार रुपये है. जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत उक्त कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे संपत्ति कुर्क अभियान के तहत मंगलवार को खेकड़ा थाना पुलिस ने गाजियाबाद की डासना जेल (Dasna Jail in Ghaziabad) में बंद कुख्यात बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा (Notorious gangster Vicky Sunheda) की संपत्ति को कुर्क किया. कुर्क किए गए तीन मंजिला मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये है और मकान को कुर्क कर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.

दरअसल, आपको बता दें कि बागपत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने (Baghpat police crackdown on criminals) में जुटी हुई है और अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. जिसके चलते ही गाजियाबाद की जेल में बंद खेकड़ा थाना क्षेत्र सुन्हेडा ग्राम निवासी गैंगस्टर विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा की ओर से अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करने को पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी.

गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क

लेकिन विक्की सुन्हेडा की मां की तबीयत खराब होने की वजह से वापस लौट आ रही थी, लेकिन मंगलवार को गांव में पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उसके तीन मंजिले मकान को कुर्क कर लिया. कुर्क किए गए मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये बताई जा रही है और मकान को सील कर उसके बाहर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कन्नौज: पीयूष जैन के पैतृक आवास से लौटी डीजीजीआई की टीम, जांच खत्म

मौके पर ही पुलिस के अधिकारी ने लाउडस्पीकर से सील करने की कार्रवाई की सूचना को एनाउंस भी किया. इसके बाद संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. वहीं, कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए, इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस व पीएससी बल के जवान व अधिकारी पहले से तैनात थे.

गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क
गैंगस्टर विक्की सुन्हेडा का मकान कुर्क

इधर, सीओ ने बताया कि थाना खेकडा जनपद बागपत पुलिस की ओर से गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम सुहेड़ा एक शातिर अपराधी है. जिसके अपराध से अर्जित संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है और कुर्क मकान की कीमत 14 लाख 52 हजार रुपये है. जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत उक्त कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.