बागपत: जिले के शहर कोतवाली इलाके में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने परिजनों के संग कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के परिवार से उनका बीते काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
जिले की शहर कोतवाली इलाके में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि शनिवार रात वो घर पर अकेली थी. इसी दौरान पड़ोस के दो युवक घर में घुस आए और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक परिजनों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
रविवार को पीड़िता ने परिजनों संग कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के परिवार से उनका बीते काफी समय से विवाद चल रहा है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की बात कही है.