बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बागपत के दोघट में एक शादी में शिरकत की. वो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अब किसानों की मांग मान ली है. किसानों को धरना खत्म कर देना चाहिए और बॉर्डर को खाली कर देने चाहिए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसान हित में कानून लागू किए थे और देशहित में इन कानूनों को वापस लिया है. इसके बारे में जनता को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में अभूतपूर्व योजनाएं लाने की बात कही है. पीएम ने लगातार किसानों के लिए काम किया है. चाहे किसानों को आर्थिक मदद देने की बात हो या बीज खाद उपलब्ध कराने की बात हो. पीएम लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब राष्ट्र को संबोधित किया था, तो दो लाइन बहुत महवपूर्ण थी. उन्होंने कहा कि ये कानून हम किसानों के हित में लाये थे. आज राष्ट्र हित में वापस ले रहे हैं. दोनों बातों की गहराई में जाने की जरूरत है. किसानों की डिमांड पूरी हो गयी, तो उनको उठ जाना चाहिए. देश की आजादी के बाद जो काम पीएम मोदी ने किया. जिस तरह के बोल्ड स्टेप उन्होंने किसानों के हित में लिए. उनका किसानों को मूल्यांकन करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप