बागपत: दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अजमेर एक्सप्रेस की टक्कर से मादा तेंदुआ घायल हो गई. आरपीएफ की सूचना के बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मादा तेंदुआ की मौत हो चुकी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने मादा तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ के घायल होने की जानकारी आरपीएफ से मिली थी. दिल्ली से हरिद्वार जा रही अजमेर एक्सप्रेस की टक्कर से डेढ़ साल की मादा तेंदुआ जख्मी हो गई. इसके पहले भी बरनावा वन विभाग में एक तेंदुआ का शव मिला था. जिसकी मौत चोट लगने से हुई थी.
इसे भी पढे़ं- बागपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार