बागपत: कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी सरकार को लेकर इस समय किसान खासे नाराज हैं. यही कारण है कि वेस्ट यूपी के कई गांवों में बीजेपी नेताओं का विरोध भी देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में बागपत में एक गांव में ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं के विरोध के लिए अनोखा तरीका निकाला है.
बागपत में थाना दोघट क्षेत्र स्थित निरपुडा गांव के लोगों का कहना है कि इस वक्त किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, लेकिन कोई बीजेपी का नेता उनके साथ नहीं है. इसलिए निरपुडा गांव के लोगों ने यह फैसला लिया है कि गांव में आने वाले बीजेपी नेता का स्वागत वो काले झंडे दिखाकर करेंगे. लोगों ने कहा कि चाहे उसमें कोई बीजेपी सांसद या विधायक ही क्यों न हो.