ETV Bharat / state

बागपत: श्मशान के पास मिला किसान का शव, हत्या की आशंका - baghpat news

यूपी के बागपत जिले में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है. रविवार शाम से ही किसान लापता था. मृतक किसान के शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान बताए जा रहे हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:11 PM IST

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र में किसान की हत्या की वारदात सामने आई है. बीती शाम घर से लापता किसान का शव पड़ोसी गांव के जंगल में पड़ा मिला. मृतक किसान के शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान बताए जा रहे हैं.

मृतक का नाम बारू पंडित है जो बागपत के आसरा गांव का रहने वाला था. बारू पेशे से किसान था, जिसका शव आज पड़ोसी गांव हिम्मतपुर सूजती में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि बारू पंडित कल शाम घर से साइकिल से निकला था और वो रात से लापता था. सुबह ग्रामीणों ने श्मशान के पास मृतक की साइकिल पड़ी देखी. साथ ही कुछ दूरी पर किसान का शव खेत में पड़ा हुआ था.

इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी गई. वहीं मृतक के शरीर पर पिटाई के निशान बताए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. घटना की सूचना के बाद एसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. फिलहाल दोघट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना दोघट क्षेत्र में हत्या की सूचना मिली. मौके पर आकर पता चला कि बारू शर्मा असारा गांव का रहने वाला है, जिसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्दी ही पर्दाफाश करेंगे.

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र में किसान की हत्या की वारदात सामने आई है. बीती शाम घर से लापता किसान का शव पड़ोसी गांव के जंगल में पड़ा मिला. मृतक किसान के शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान बताए जा रहे हैं.

मृतक का नाम बारू पंडित है जो बागपत के आसरा गांव का रहने वाला था. बारू पेशे से किसान था, जिसका शव आज पड़ोसी गांव हिम्मतपुर सूजती में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि बारू पंडित कल शाम घर से साइकिल से निकला था और वो रात से लापता था. सुबह ग्रामीणों ने श्मशान के पास मृतक की साइकिल पड़ी देखी. साथ ही कुछ दूरी पर किसान का शव खेत में पड़ा हुआ था.

इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी गई. वहीं मृतक के शरीर पर पिटाई के निशान बताए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. घटना की सूचना के बाद एसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. फिलहाल दोघट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना दोघट क्षेत्र में हत्या की सूचना मिली. मौके पर आकर पता चला कि बारू शर्मा असारा गांव का रहने वाला है, जिसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्दी ही पर्दाफाश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.