बागपत: जिले में एक चिकित्सक की दबंगई और असामाजिक तत्वों से परेशान कई परिवार घरों को बेच पलायन करने को मजबूर हैं. एक पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर पलायन की चेतावनी से लिखा पोस्टर चस्पा कर दिया है. उस पर लिखा है कि वह और उसका परिवार काफी परेशान है. आलाधिकारी भी मामले में कोई समाधान नहीं कर रहे हैं.
चिकित्सक की दबंगई से लोग परेशान
- मामला कोतवाली बडौत इलाके का है.
- ठाकुर द्वारा मंदिर कॉलोनी में मनीष कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं.
- उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर प्रदीप जैन ने अवैध रूप से 40 बेड का अस्पताल खोला है.
- इसके चलते यहां दिन रात भीड़-भाड़ का माहौल रहता है.
- असामाजिक तत्व शराब पीकर बवाल करते हैं.
- पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अस्पताल का मालिक अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके चलते दहशत में आए पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. साथ ही घर के बाहर पलायन का एक पोस्टर चस्पा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- बांदा: एक्शन में एंटी रोमियो टीम, महिला इंस्पेक्टर ने शराब पी रहे शोहदे को धुना
पोस्टर पर लिखा है, मैं ओर मेरा परिवार अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों ओर तीमारदारों के वाहनों आदि से काफी परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन है और यह मकान बिकाऊ है. अब एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच के सख्त आदेश दिए हैं.