ETV Bharat / state

'52 गज' फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार से ETV BHARAT की खास बातचीत - 52 गज गाना

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद की रहने वाली सिंगर रेणुका पंवार (Singer Renuka Panwar) ने हरियाणा (Haryana) में धूम मचाई हुई है. रेणुका के '52 गज' गाने को यूट्यूब (Youtube) पर एक बिलियन (One Billion) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत (ETV BHARAT) ने रेणुका पंवार से खास बातचीत की और उनके प्लान और आने वाले गानों के बारे में भी जानकारी ली.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:55 AM IST

बागपत: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi Singer Renuka Panwar) का '52 गज' (52 Gaj) गाना (Song) इस समय धूम मचाए हुए है. इस गाने को यूट्यूब (Youtube) पर एक बिलियन (One Billion) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनके गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं. रेणुका का परिवार शामली (Shamli) जनपद का रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म बागपत (Baghpat) के एक छोटे से कस्बे खेकड़ा (Khekada) में हुआ. रेणुका ने यहीं से अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी. देखते ही देखते रेणुका हरियाणा (Haryana) में अपने गानों को लेकर इस कदर छा गईं कि अब उनके फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं, जो उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

हरियाणवी सिंगर से खास बातचीत.

जनता का मिला प्यार, दिग्गजों ने की तारीफ

ईटीवी भारत से बातचीत में सिंगर रेणुका पंवार (Singer Renuka Panwar) ने '52 गज' गाने के 1 बिलियन व्यूज आने पर कहा, बहुत अच्छा लग रहा है. सभी के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं. शुभकामनाएं आ रही है. मैं यही मानती हूं सबसे बड़ा जिसका हाथ है, वो जनता है, जिसने इतना प्यार दिया और '52 गज' को बिलियन तक पहुंचाया. जिसकी उमीद भी नहीं थी, उन कलाकारों ने मुझे बधाई दी है. गुलजार भाई हैं और भी बहुत सारे हैं, जो कि हरियाणा के दिग्गज माने जाते है. उन्होंने बहुत सारा प्यार दिया और आशीर्वाद दिया. पूरी टीम की मेहनत बहुत रंग लाई है.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

'सपना मेरी आइडल हैं'
डांसर सपना चौधरी से तुलना पर रेणुका ने कहा, सपना की लाइन अलग है. मैं एक सिंगर हूं और उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं. वो मेरी आइडल हैं और बहुत प्यारी हैं.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

रेणुका ने बताया, मेरे आने वाले प्रोजेक्ट अभी 'देशी रिकॉर्ड्स' आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा 'जाऊंगी पानी लेने मैं', कबूतर और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि उनके फैन्स राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई जगहों पर हैं. सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

'बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना'

सिंगर रेणुका पंवार ने आगे बताया, एक सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि मेरा जो गाना (52 गज) है, वह पूरे इंडिया का सबसे तेज बिलियन व्यू पाने वाला गाना है. आज तक कभी हरियाणा का कोई गाना बिलियन व्यू नहीं पाया. ये पहला सॉन्ग है, जो बिलियन व्यू हासिल किया है. इससे बहुत खुशी मिलती है. बहुत प्राउड फील होता है.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.
'मेहनत करना मत छोड़िए'
रेणुका पंवार ने कहा, किसी भी फील्ड में सिंगिग हो स्टडी हो, स्पोर्ट हो किसी भी फील्ड में अगर आप मेहनत करोगे, आपमें जज्बा है कि आप वो चीज कर सकते हो तो अपने सपने मत छोड़िए और मेहनत करना मत छोड़िए. बाकी आपको सफलता जरूर मिलेगी. बहुत खुशी मिलती है. मैं यहां से पहली सिंगर हूं. मम्मी-पापा बहुत प्राउड फील करते हैं.

'जनता ने दिया सबसे ज्यादा प्यार'

रेणुका ने आगे बताया, सबसे पहले मेन चीज होती है लिरिक्स. वह मुकेश जी ने लिखा है, जिनका गजबन सॉन्ग था. म्यूजिक किया था अमन भाई ने और डायरेक्टर हैं साहिल संधू भाई. सभी ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. प्रमोशन में, सांग को आगे बढ़ाने में टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. सबसे बड़ी बात है सबसे ज्यादा मेहनत की है हमारी जनता ने, जिन्होंने इतना सारा प्यार हमें दिया.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

...तो बॉलीवुड में मिलेंगे

सिंगर रेणुका पंवार ने बताया, जब तक सांग हिट नहीं हुआ था तब तक मैं एक नार्मल लड़की थी. जब गोविंद जी से मिली, नवाजुदीन जी से मिली तो मैंने देखा उनमें एकदम बिल्कुल भी एटीट्यूड नहीं है. एक दम सीधे-साधे जिंदगी जीते हैं. हमारे जैसे नार्मल रहते हैं. बात भी बहुत प्यार से करते हैं. आगे के प्लान के बारे में रेणुका ने कहा, अभी आपकी दुआ रही तो बॉलीवुड में मिलेंगे. अपने हरियाणा के साथ... अपने यूपी के साथ...

बागपत: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi Singer Renuka Panwar) का '52 गज' (52 Gaj) गाना (Song) इस समय धूम मचाए हुए है. इस गाने को यूट्यूब (Youtube) पर एक बिलियन (One Billion) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनके गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं. रेणुका का परिवार शामली (Shamli) जनपद का रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म बागपत (Baghpat) के एक छोटे से कस्बे खेकड़ा (Khekada) में हुआ. रेणुका ने यहीं से अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी. देखते ही देखते रेणुका हरियाणा (Haryana) में अपने गानों को लेकर इस कदर छा गईं कि अब उनके फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं, जो उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

हरियाणवी सिंगर से खास बातचीत.

जनता का मिला प्यार, दिग्गजों ने की तारीफ

ईटीवी भारत से बातचीत में सिंगर रेणुका पंवार (Singer Renuka Panwar) ने '52 गज' गाने के 1 बिलियन व्यूज आने पर कहा, बहुत अच्छा लग रहा है. सभी के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं. शुभकामनाएं आ रही है. मैं यही मानती हूं सबसे बड़ा जिसका हाथ है, वो जनता है, जिसने इतना प्यार दिया और '52 गज' को बिलियन तक पहुंचाया. जिसकी उमीद भी नहीं थी, उन कलाकारों ने मुझे बधाई दी है. गुलजार भाई हैं और भी बहुत सारे हैं, जो कि हरियाणा के दिग्गज माने जाते है. उन्होंने बहुत सारा प्यार दिया और आशीर्वाद दिया. पूरी टीम की मेहनत बहुत रंग लाई है.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

'सपना मेरी आइडल हैं'
डांसर सपना चौधरी से तुलना पर रेणुका ने कहा, सपना की लाइन अलग है. मैं एक सिंगर हूं और उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं. वो मेरी आइडल हैं और बहुत प्यारी हैं.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

रेणुका ने बताया, मेरे आने वाले प्रोजेक्ट अभी 'देशी रिकॉर्ड्स' आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा 'जाऊंगी पानी लेने मैं', कबूतर और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि उनके फैन्स राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई जगहों पर हैं. सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

'बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना'

सिंगर रेणुका पंवार ने आगे बताया, एक सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि मेरा जो गाना (52 गज) है, वह पूरे इंडिया का सबसे तेज बिलियन व्यू पाने वाला गाना है. आज तक कभी हरियाणा का कोई गाना बिलियन व्यू नहीं पाया. ये पहला सॉन्ग है, जो बिलियन व्यू हासिल किया है. इससे बहुत खुशी मिलती है. बहुत प्राउड फील होता है.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.
'मेहनत करना मत छोड़िए'
रेणुका पंवार ने कहा, किसी भी फील्ड में सिंगिग हो स्टडी हो, स्पोर्ट हो किसी भी फील्ड में अगर आप मेहनत करोगे, आपमें जज्बा है कि आप वो चीज कर सकते हो तो अपने सपने मत छोड़िए और मेहनत करना मत छोड़िए. बाकी आपको सफलता जरूर मिलेगी. बहुत खुशी मिलती है. मैं यहां से पहली सिंगर हूं. मम्मी-पापा बहुत प्राउड फील करते हैं.

'जनता ने दिया सबसे ज्यादा प्यार'

रेणुका ने आगे बताया, सबसे पहले मेन चीज होती है लिरिक्स. वह मुकेश जी ने लिखा है, जिनका गजबन सॉन्ग था. म्यूजिक किया था अमन भाई ने और डायरेक्टर हैं साहिल संधू भाई. सभी ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. प्रमोशन में, सांग को आगे बढ़ाने में टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. सबसे बड़ी बात है सबसे ज्यादा मेहनत की है हमारी जनता ने, जिन्होंने इतना सारा प्यार हमें दिया.

renuka panwar haryanvi song  haryanvi singer renuka panwar  singer renuka panwar interview  52 Gaj ka daman  52 Gaj ka daman Song  52 gaj song  renuka panwar exclusive interview  interview of haryanvi singer renuka panwar  baghpat latest news in hindi  हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार  सिंगर रेणुका पंवार  बिलियन व्यूज पाने वाला पहला हरियाणवी गाना  रेणुका पंवार  रेणुका पंवार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  first billion views haryanvi song  रेणुका पंवार से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत  52 गज गाना  52 गज
फाइल फोटो.

...तो बॉलीवुड में मिलेंगे

सिंगर रेणुका पंवार ने बताया, जब तक सांग हिट नहीं हुआ था तब तक मैं एक नार्मल लड़की थी. जब गोविंद जी से मिली, नवाजुदीन जी से मिली तो मैंने देखा उनमें एकदम बिल्कुल भी एटीट्यूड नहीं है. एक दम सीधे-साधे जिंदगी जीते हैं. हमारे जैसे नार्मल रहते हैं. बात भी बहुत प्यार से करते हैं. आगे के प्लान के बारे में रेणुका ने कहा, अभी आपकी दुआ रही तो बॉलीवुड में मिलेंगे. अपने हरियाणा के साथ... अपने यूपी के साथ...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.