बागपत: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बागपत में रमाला चीनी मिल से ही बिजली सप्लाई की जाएगी. रमाला चीनी मिल अब 27 मेगावाट की बिजली का उत्पादन करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 23 करोड़ जनसंख्या हमारे परिवार का हिस्सा है. इस परिवार के ऊपर कोई भी डकैती नहीं डाल सकता.
गन्ना पेराई क्षमता के साथ एक और फायदा यहां के लोगों को मिलने वाला है. जिले में 27 मेगा वाट क्षमता का पावर प्लांट भी लगाया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि बिजली बाहर से नहीं लानी पड़ेगी. जितनी इसकी आवश्यकता होगी यहां खपत होगी शेष जो बिजली बिकेगी उससे जो पैसा आएगा किसानों को गन्ना भुगतान होगा. आने वाले समय में गन्ना किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा. नई तकनीक का उपयोग करते हुए किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और किसान को आत्मनिर्भर बना करके उसकी आय को दोगुना करने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: केशव प्रसाद मौर्य ने किया 60 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम योगी ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां 6-7 साल तक गन्ना किसानों को भुगतान नहीं हो पाता था. किसानों के लिए गन्ना क्रय केंद्र नहीं लग पाते थे. किसानों को शासन की किसी भी प्रकार की परियोजना का लाभ नहीं मिल पाता था. किसानों को बिजली नहीं मिल पाती थी और किसान जब भी आवाज उठाता था तो किसानों का उत्पीड़न होता था. आज उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर अपनी योजनाओं को किसानों, महिलाओं और समाज के प्रत्येक तबके को केंद्रित करते हुए उनके समग्र विकास के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.
ये भी पढ़ें- UPPCL में PF घोटलाः चार दिन बाद है बेटी की शादी, टूट गया पिता का सपना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जवान आगे बढ़कर के एक गांव में 27 पुलिसकर्मी भर्ती हुए हैं. क्या पहले संभव हो सकता था यह इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि आज हमने सरकार की मंशा से भाई-भतीजावाद की परंपरा को समाप्त किया है. हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक 23 करोड़ की आबादी हमारे परिवार का हिस्सा है.