बागपत: ससुरालियों से प्रताड़ित एक महिला यमुना नदी में कूदकर अपनी जान देने पहुंची थी, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची चौकी पुलिस ने पीड़ित महिला को यमुना में कूदने से बचा लिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि बच्चे पैदा नहीं होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और दहेज की मांग करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दहेज न मिलने पर महिला को पीटा
दहेज न देने की वजह से उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद पीड़िता कोतवाली बागपत क्षेत्र में निवाड़ा चेकपोस्ट पर यमुना नदी के पुल से कूदकर अपनी जान देने के लिए पहुंची थी. वह यमुना नदी में कूदने जा रही थी कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को यमुना में कूदने से बचा लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ में जुटी है. एसपी बागपत प्रताप गौपेंद्र यादव ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कारवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें:- बागपत: शराब के नशे में दो दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट