बागपतः जिले के सरकारी कार्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक डीएम शकुन्तला गौतम पहुंच गयीं. डीएम ने सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें अलग-अलग विभागों में 15 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. डीएम ने कार्रवाई करते हुए 15 कमर्चारियों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए हैं.
जनपद के विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. डीएम द्वारा पीडब्लयूडी समेत 7 कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की गई. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. डीएम के आदेश पर सभी का वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है. इनमें 3 शासीय अभियंता जल निगम, पीडब्ल्यूडी नलकूप के कार्यालय का निरीक्षण किया गया.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान एई और जेई को मूवमेंट रजिस्टर भर कर जाए. पीडब्लूडी और डीडीएजी कार्यालय में जो कर्मचारी गैर हाजिर मिले उन सभी कर्मचारियों का भी वेतन रोका जाएगा. इसके अलावा डीएम ने सभी को निर्देश दिया कि सभी कार्यालय पर समय से आए. कार्यालय में जो समय से नहीं आते हैं उन्हें नोटिस कर वेतन रोका जाए.