ETV Bharat / state

बागपत में देहाती फ़िल्म के खिलाफ देश खाप ने जताई नाराजगी, कही यह बात

देहाती फिल्म में संगौत्र विवाह दिखाने से देश खाप ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने फ़िल्म के डायरेक्टर से लिखित माफी मांगने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 1:33 PM IST

देखें पूरी खबर

बागपत : एक देहाती शार्ट फ़िल्म में दर्शाए गए सगोत्र विवाह के सीन पर देश खाप की निगाहें टेढ़ी हो गयी हैं. देश खाप ने इस फ़िल्म से सगोत्र विवाह के सीन कटवाने और फ़िल्म के डायरेक्टर से लिखित माफी मांगने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी भेंट की है.


देश खाप चौधरी के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'यदि तय समय सीमा में फिल्म से विवादित दृश्य नहीं हटाये गए और डायरेक्टर द्वारा लिखित माफी नहीं मांगी गई तो सर्व खाप पंचायत बुलाकर कड़ा निर्णय लिया जाएगा. आपको बता दें कि तोमर गोत्र के चैरासी गांव की खाप को देश खाप कहा जाता है और इस समय देश खाप की कमान चौधरी सुरेंद्र सिंह सम्भाल रहे हैं. कुछ दिन पूर्व एक देहाती फ़िल्म सोशल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म मे तोमर गोत्र की लड़की और लड़के के विवाह के दृश्य हैं. फ़िल्म के रिलीज़ होते ही देश खाप ने कड़ी आपत्ति जताई थी. देश खाप के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने फेसबुक सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर फ़िल्म से सगोत्र विवाह के दृश्य हटाये जाने की चेतावनी दी थी, इसी कड़ी में देश खाप का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अर्पित विजयवर्गीय से भी मिला था. देश खाप के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने आज भी अपने कड़े तेवर में फ़िल्म से दृश्य ना हटाये जाने पर कड़े निर्णय की चेतावनी दे दी है. चौधरी भवन पर आयोजित देश खाप के थाम्बेदारों की बैठक में सर्व खाप पंचायत बुलाने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें

देखें पूरी खबर

बागपत : एक देहाती शार्ट फ़िल्म में दर्शाए गए सगोत्र विवाह के सीन पर देश खाप की निगाहें टेढ़ी हो गयी हैं. देश खाप ने इस फ़िल्म से सगोत्र विवाह के सीन कटवाने और फ़िल्म के डायरेक्टर से लिखित माफी मांगने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी भेंट की है.


देश खाप चौधरी के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'यदि तय समय सीमा में फिल्म से विवादित दृश्य नहीं हटाये गए और डायरेक्टर द्वारा लिखित माफी नहीं मांगी गई तो सर्व खाप पंचायत बुलाकर कड़ा निर्णय लिया जाएगा. आपको बता दें कि तोमर गोत्र के चैरासी गांव की खाप को देश खाप कहा जाता है और इस समय देश खाप की कमान चौधरी सुरेंद्र सिंह सम्भाल रहे हैं. कुछ दिन पूर्व एक देहाती फ़िल्म सोशल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म मे तोमर गोत्र की लड़की और लड़के के विवाह के दृश्य हैं. फ़िल्म के रिलीज़ होते ही देश खाप ने कड़ी आपत्ति जताई थी. देश खाप के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने फेसबुक सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर फ़िल्म से सगोत्र विवाह के दृश्य हटाये जाने की चेतावनी दी थी, इसी कड़ी में देश खाप का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अर्पित विजयवर्गीय से भी मिला था. देश खाप के प्रतिनिधि संजीव चौधरी ने आज भी अपने कड़े तेवर में फ़िल्म से दृश्य ना हटाये जाने पर कड़े निर्णय की चेतावनी दे दी है. चौधरी भवन पर आयोजित देश खाप के थाम्बेदारों की बैठक में सर्व खाप पंचायत बुलाने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.