बागपतः जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के जागोस गांव के ऋषिकुल इंटर कॉलेज तिराहे के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. साथ ही इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पकड़े गए शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है.
दो दिन पहले सेल्समैन को मारी थी गोली
बताया जाता है कि इसी बदमाश ने दो दिन पहले अपने साथी अंकित के साथ देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं बदमाश अंकित गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुका है.
मुखबिर से मिली सूचना
25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आने की सूचना पर छपरौली थाना पुलिस जागोस गांव के ऋषिकुल इंटर कॉलेज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने जबावी फायरिंग करते हुए युवक को पकड़ लिया.
पैर में लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके पास से बाइक, पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उसके खिलाफ बागपत और मुजफ्फरनगर जनपद में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव पुत्र टोपन निवासी रठौड़ा बताया है.
बड़ौत सीओ आलोक सिंह ने बताया कि गौरव और अंकित ने दो दिन पहले रठौड़ा गांव के पास देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन गौरव को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना का मुकदमा ठेकेदार ने दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.
गौरतलब है कि गौरव का साथी और 25 हजार के इनामी बदमाश अंकित कल छपरौली थाना क्षेत्र में ही पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था. जबकि गौरव वारदात के बाद से ही वांछित चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.