बागपत: जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से मुठभेड़ थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई फाइनेंसर से एक लाख की लूट में शामिल बदमाश के होने कि सूचना मिली थी. वहीं तीन दिन पूर्व पुलिस ने लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था.
जिले में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी और उस वक्त अतुल नाम का बदमाश फरार हो गया था, जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित था. ये बदमाश पुलिस की टॉप 10 सूची में था.
वहीं पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगा रखे थे, जिसके चलते आज पुलिस को मुख़बिर से थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी की तो 10 हजार का इनामी बदमाश खुद को घिरा देख जंगलों की तरफ भागा, लेकिन इस बार पुलिस को चकमा नहीं दे पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बीते 9 जुलाई को सिंघावली थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी, जिसमें थाने में अभियोग पंजिकृत कर कार्रवाई की जा रही थी. उसी क्रम में दिनांक 18 जुलाई को मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे, जिसमें एक बदमाश पुलिस की आत्मारक्षा के लिए जो फायरिंग हुई थी, उसमें घायल हुए था. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे सिंघवाली अहीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.