बागपत: जनपद के किरठल गांव में खेत में काम करने गए किसानों के पीछे कुख्यात धर्मेंद्र किरठल गिरोह के बदमाश हथियार लेकर दौड़ पड़े. किसानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. किसानों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में दिसंबर 2020 को खेत में काम करते हुए इरशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की ओर से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस अभी धर्मेंद्र को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी कारण धर्मेंद्र के हौसले बुलंद हैं. वह इरशाद के परिजनों पर समझौता करने का दबाव बना रहा है. इरशाद के बेटे सद्दाम और अखलाक ने बताया कि वह अपने परिजन और साथी गुलाब, एजाज अली, मुन्ना आदि किसानों के साथ खेत में काम करने गए थे. खेत में पहुंचते ही धर्मेंद्र किरठल गिरोह के बदमाश हथियार लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े. सभी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. किसानों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान हुआ खूनी संघर्ष, चार लोग घायल
चुनावी रंजिश में की गई इरशाद की हत्या
इरसाद की बीते वर्ष चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले का मुख्य आरोपी बदमाश धर्मेंद्र किरठल अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर जंगलों में ड्रोन की मदद से धर्मेंद्र की तलाश की, लेकिन वह पकड़ से दूर है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचयात चुनाव में धर्मेंद्र अपना दखल देने के लिए किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है.