बागपत: कोतवाली पुलिस ने बाघू रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया. वह दो माह पहले बंदपुर-काठा मार्ग पर मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश-
- आठ जुलाई को काठा-बंदपुर मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
- जुबेर पुत्र नजीर निवासी गांव खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था.
- जुबेर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
- क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने शुगर मिल के पीछे बाघू रोड पर मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश जुबेर को गिरफ्तार कर लिया.
- उसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें - मथुरा: मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ दूसरा लूटेरा भी गिरफ्तार
पकड़ा गया बदमाश हरियाणा, मेरठ और बागपत में हत्या, लूट, गैंगस्टर, डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. उसके खिलाफ मेरठ जनपद में 11, बागपत में चार, हरियाणा के करनाल व सोनीपत में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में हैं.
- प्रताप गोपेंद्र यादव, एसपी