ETV Bharat / state

बागपत पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी गो तस्कर को किया गिरफ्तार

बागपत में बीती रात पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and cow smugglers) हो गई. पुलिस ने 15 -15 हजार रूपये के इनामी दो गो तस्करों को गिरफ्तार(Two cow smugglers arrested) कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 2:20 PM IST

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

बागपत: जिले में शनिवार की रात बड़ौत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक साथ दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध तमंचे के साथ चोरी की एक बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इन दोनों तस्करों पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात थाना बड़ौत क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सघन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग मे दोनों बदमाश घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा, फरार तीन आरोपियों की तलाश

एएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान शाकिर उर्फ काला और महताब के रूप मे हुई है. ये शातिर गोकश थे. दोनों ही कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने दोनों ही बदमाशों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त तमंचे, कारतूस, एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मथुरा से फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

बागपत: जिले में शनिवार की रात बड़ौत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक साथ दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध तमंचे के साथ चोरी की एक बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इन दोनों तस्करों पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात थाना बड़ौत क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सघन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग मे दोनों बदमाश घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा, फरार तीन आरोपियों की तलाश

एएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान शाकिर उर्फ काला और महताब के रूप मे हुई है. ये शातिर गोकश थे. दोनों ही कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने दोनों ही बदमाशों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त तमंचे, कारतूस, एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मथुरा से फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.