बागपत: 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड वैक्सीन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले पहुंच चुकी थी. अब जिलेवार वैक्सीन भेजी जा रही है. शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बागपत भी पहुंच गई है.
16 जनवरी से बागपत में भी होगा वैक्सीनेशन
डीएम शकुन्तला गौतम और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चेन भंडारण कक्ष में लगे फ्रीजर कक्ष में रखी गई है. 16 जनवरी यानि शनिवार से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जानी है, उनको वैक्सीन संबंधी बरती जाने वाली सभी सावधानियों से अवगत कराया जाएगा.
संयुक्त जिला चिकित्सालय, सीएचसी बड़ौत और सीएचसी पिलाना में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलेगा. इसकी सूची ऑनलाइन की जा चुकी है. प्रथम चरण के वैक्सिनेशन के लिए 582 पैरामेडिकल स्टाफ के फ्रंटलाइन वर्कर की ऑनलाइन सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है.