ETV Bharat / state

बागपत में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, छह लोग घायल - बागपत की खबरें

बागपत में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में छह लोग घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:24 AM IST

बागपतः जनपद मे बच्चों के विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में करीब छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है. सीएचसी में उनका उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के इदरीशपुर गांव का है. यहां रात के समय गांव के ही दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर पहले कहासुनी सुनी हुई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. दोनों तरफ से धारदार हथियार व लाठी डंडे चले. इस संघर्ष में महिला समेत छह लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा. सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


एक घायल ने बताया कि पहले दो पक्षों में विवाद हुआ. राशन डीलर ने बीच-बचाव कराया. आरोप है कि थोड़ी ही देर में इसरार और नूर पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की. इस हमले में कुर्बान गंभीर रूप से घायल हो गया है. अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. इस मामले को लेकर बड़ौत थाने के एसएचओ जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है. मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः बहराइच में तेंदुए का हमला, पांच लोगों को किया घायल

बागपतः जनपद मे बच्चों के विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में करीब छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है. सीएचसी में उनका उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के इदरीशपुर गांव का है. यहां रात के समय गांव के ही दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर पहले कहासुनी सुनी हुई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. दोनों तरफ से धारदार हथियार व लाठी डंडे चले. इस संघर्ष में महिला समेत छह लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा. सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


एक घायल ने बताया कि पहले दो पक्षों में विवाद हुआ. राशन डीलर ने बीच-बचाव कराया. आरोप है कि थोड़ी ही देर में इसरार और नूर पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की. इस हमले में कुर्बान गंभीर रूप से घायल हो गया है. अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. इस मामले को लेकर बड़ौत थाने के एसएचओ जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है. मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः बहराइच में तेंदुए का हमला, पांच लोगों को किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.