बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में हाइवे किनारे बने गड्ढे में देर रात एक कार समा गई, जबकि अन्य एक गाड़ी वहां बने मिट्टी के ढेर से टकरा छतिग्रत हो गई. गढ्ढे में समाई कार में चार लोग सवार थे.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसाना के पास हाइवे बनने के बाद से ही जल भराव की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते वाहनों को बहुत धीमी गति से निकलना पड़ता है, जिस वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बन जाती है. बता दें कि देर रात हाइवे के किनारे बने गड्ढे में एक कार पलट गई. कार सवार व्यक्तियों की स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे कार से बाहर निकाल उनकी जान बचाई तो वहीं एक अन्य कार हाइवे किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर से टकरा कर छतिग्रत हो गई.
वहीं, जिम्मेदारों ने NHAI सिसाना गांव के पास के हाइवे की स्थिति पर आंखे मूंद रखी हैं. उन्हें यहां की स्थित गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. हाइवे के दोनों और जल भराव के चलते हाइवे टूट गया है और आये दिन दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिर चोटिल हो रहे हैं.