ETV Bharat / state

हाइवे पर हादसा, गड्ढे में समाई कार-आखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार - car was drowned in a pit built

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में हाइवे किनारे हैरतंगेज हादसा देखने को मिला, जहां हाइवे किनारे बने गड्ढे में एक कार पूरी तरह से समा गई. कार में चार लोग सवार थे. जिनको स्थानीय लोगों ने किसी तरह से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसाना गया के पास हाइवे का बाताया जा रहा है.

गड्ढे में समाई कार-आखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार
गड्ढे में समाई कार-आखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:52 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में हाइवे किनारे बने गड्ढे में देर रात एक कार समा गई, जबकि अन्य एक गाड़ी वहां बने मिट्टी के ढेर से टकरा छतिग्रत हो गई. गढ्ढे में समाई कार में चार लोग सवार थे.


दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसाना के पास हाइवे बनने के बाद से ही जल भराव की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते वाहनों को बहुत धीमी गति से निकलना पड़ता है, जिस वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बन जाती है. बता दें कि देर रात हाइवे के किनारे बने गड्ढे में एक कार पलट गई. कार सवार व्यक्तियों की स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे कार से बाहर निकाल उनकी जान बचाई तो वहीं एक अन्य कार हाइवे किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर से टकरा कर छतिग्रत हो गई.

गड्ढे में समाई कार-आखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार
सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह NHAI को लिख चुके हैं पत्र
बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भी सिसाना गांव के पास हाइवे की इस स्थिति से नाराज हैं, सत्यपाल सिंह ने NHAI को पत्र लिख हाइवे में लगी निर्माण सामग्री की क्वालिटी को भी चेक करने की बात कही थी.

वहीं, जिम्मेदारों ने NHAI सिसाना गांव के पास के हाइवे की स्थिति पर आंखे मूंद रखी हैं. उन्हें यहां की स्थित गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. हाइवे के दोनों और जल भराव के चलते हाइवे टूट गया है और आये दिन दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिर चोटिल हो रहे हैं.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में हाइवे किनारे बने गड्ढे में देर रात एक कार समा गई, जबकि अन्य एक गाड़ी वहां बने मिट्टी के ढेर से टकरा छतिग्रत हो गई. गढ्ढे में समाई कार में चार लोग सवार थे.


दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसाना के पास हाइवे बनने के बाद से ही जल भराव की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते वाहनों को बहुत धीमी गति से निकलना पड़ता है, जिस वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बन जाती है. बता दें कि देर रात हाइवे के किनारे बने गड्ढे में एक कार पलट गई. कार सवार व्यक्तियों की स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे कार से बाहर निकाल उनकी जान बचाई तो वहीं एक अन्य कार हाइवे किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर से टकरा कर छतिग्रत हो गई.

गड्ढे में समाई कार-आखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार
सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह NHAI को लिख चुके हैं पत्र
बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भी सिसाना गांव के पास हाइवे की इस स्थिति से नाराज हैं, सत्यपाल सिंह ने NHAI को पत्र लिख हाइवे में लगी निर्माण सामग्री की क्वालिटी को भी चेक करने की बात कही थी.

वहीं, जिम्मेदारों ने NHAI सिसाना गांव के पास के हाइवे की स्थिति पर आंखे मूंद रखी हैं. उन्हें यहां की स्थित गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. हाइवे के दोनों और जल भराव के चलते हाइवे टूट गया है और आये दिन दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिर चोटिल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.