ETV Bharat / state

किराए पर कार लेकर रास्ते में लूटा, मुठभेड़ में बदमाश घायल

यूपी के बागपत जिले में पुलिस ने कार लूट कर भाग रहे एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. जबकि कार लुटेरे का साथी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

बागपत में मुठभेड़.
बागपत में मुठभेड़.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:54 PM IST

बागपतः जिले में मंडोला पुलिस चौकी के पास टैक्सी चालक को बंधक बना कार लूटकर भाग रहे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

बदामाशों ने ड्राइवर को जंगल में फेंका
बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला मौसम कुमार गाजियाबाद के विजयनगर में परिवार के साथ रहता है और वह किराये पर कार चलाता है. मौसम कुमार मंगलवार की देर रात नोएडा से छपरौली दो सवारियों को अपनी कार में लेकर चला था. कार ड्राइवर ने बताया कि जब वह बागपत पहुंचा तो दोनों सवारियों में से एक ने रस्सी से बांधकर पिछली सीट पर बंधक बनाकर डाल लिया. इसके बाद रात करीब दो बजे बदमाशों ने उसे मंडोला चौकी के पास जंगल में फेंक दिया. एक बदमाश उसके पास खड़ा हो गया और दूसरा बदमाश कार लेकर बागपत की ओर चला गया. कार ड्राइवर मौसम ने बताया कि उसने किसी तरह कार मालिक को सूचना दी.

जीपीएस से बंद कराया कार
कार मालिक ने जीपीएस से कार को बंद करा दिया तो बदमाश हसनपुर मसूरी के पास कार को छोड़ दिया. सूचना पर पुलिस टीम कार की तलाश में जुट गयी. कार को देख पुलिस डूंडाहेड़ा की तरफ निकली तो पैदल जा रहे युवक को रोका तो वह फायरिग करता हुआ जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिग में अंकित निवासी बुढेड़ा गांव छपरौली के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अंकित ने बताया कि फरार उसके साथी का नाम सचिन शर्मा है. घटनास्थल गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र का था लेकिन ट्रानिका सिटी पुलिस ने पीड़ित की मदद नहीं की.

बागपतः जिले में मंडोला पुलिस चौकी के पास टैक्सी चालक को बंधक बना कार लूटकर भाग रहे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

बदामाशों ने ड्राइवर को जंगल में फेंका
बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला मौसम कुमार गाजियाबाद के विजयनगर में परिवार के साथ रहता है और वह किराये पर कार चलाता है. मौसम कुमार मंगलवार की देर रात नोएडा से छपरौली दो सवारियों को अपनी कार में लेकर चला था. कार ड्राइवर ने बताया कि जब वह बागपत पहुंचा तो दोनों सवारियों में से एक ने रस्सी से बांधकर पिछली सीट पर बंधक बनाकर डाल लिया. इसके बाद रात करीब दो बजे बदमाशों ने उसे मंडोला चौकी के पास जंगल में फेंक दिया. एक बदमाश उसके पास खड़ा हो गया और दूसरा बदमाश कार लेकर बागपत की ओर चला गया. कार ड्राइवर मौसम ने बताया कि उसने किसी तरह कार मालिक को सूचना दी.

जीपीएस से बंद कराया कार
कार मालिक ने जीपीएस से कार को बंद करा दिया तो बदमाश हसनपुर मसूरी के पास कार को छोड़ दिया. सूचना पर पुलिस टीम कार की तलाश में जुट गयी. कार को देख पुलिस डूंडाहेड़ा की तरफ निकली तो पैदल जा रहे युवक को रोका तो वह फायरिग करता हुआ जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिग में अंकित निवासी बुढेड़ा गांव छपरौली के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अंकित ने बताया कि फरार उसके साथी का नाम सचिन शर्मा है. घटनास्थल गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र का था लेकिन ट्रानिका सिटी पुलिस ने पीड़ित की मदद नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.