ETV Bharat / state

बागपत: दबंगों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, मौत - बागपत अपराध खबर

यूपी के बागपत जिले में दबंगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

युवक को गोलियों से भूना.
युवक को गोलियों से भूना.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:42 PM IST

बागपत: जनपद में वर्चस्व को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जमकर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के खिलाफ पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला...
घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की है, जहां मोल्हू पट्टी में रविवार चार दबंगों ने गांव में ही रहने वाले शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

बताया जा है कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही थी. इसी के चलते ही रविवार को दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 युवकों ने दुकान पर सामान खरीदने आए युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी बागपत का कहना है कि थाना बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव निवासी शुभम की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लड़कों से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बागपत: जनपद में वर्चस्व को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जमकर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के खिलाफ पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला...
घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की है, जहां मोल्हू पट्टी में रविवार चार दबंगों ने गांव में ही रहने वाले शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

बताया जा है कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही थी. इसी के चलते ही रविवार को दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 युवकों ने दुकान पर सामान खरीदने आए युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी बागपत का कहना है कि थाना बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव निवासी शुभम की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लड़कों से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.