ETV Bharat / state

बागपत: ईंट-भट्ठा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

यूपी के बागपत के छपरौली क्षेत्र के बदरखा गांव में ईंट-भट्ठा मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए. बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया.

baghpat crime news
थाना छपरौली की घटना
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:15 AM IST

बागपत: यूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के बदरखा गांव में बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम ईंट-भट्ठा मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

जानकारी देते एसपी अजय कुमार.

बदरखा गांव के बाहर 55 वर्षीय देशपाल का ईंट का भट्ठा है. मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे देशपाल भट्ठा कार्यालय पर बैठकर कुछ काम निपटा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए. जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा और दो युवकों ने उसके भाई देशपाल पर पिस्टल से गोलियां बरसा दीं. उसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए.

फायरिंग होने पर भट्ठे के मजदूरों में भगदड़ मच गई. सूचना पर आनन-फानन में परिजन आए और खून से लथपथ देशपाल को नगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर जांच की. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना के कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

छपरौली थाना पुलिस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. 15 दिनों में दूसरी बड़ी घटना से क्षेत्र में दहशत है. कई बड़ी घटनाएं होने के बाद भी बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

बता दें कि 22 जून को 50 हजार रुपये के इनामी परमवीर तुगाना को गोली मार दी गई थी. पांच लोग भी घायल हुए थे. बाद में परमवीर की वेदांता अस्पताल में मौत हो गई थी.

बागपत: यूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के बदरखा गांव में बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम ईंट-भट्ठा मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

जानकारी देते एसपी अजय कुमार.

बदरखा गांव के बाहर 55 वर्षीय देशपाल का ईंट का भट्ठा है. मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे देशपाल भट्ठा कार्यालय पर बैठकर कुछ काम निपटा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए. जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा और दो युवकों ने उसके भाई देशपाल पर पिस्टल से गोलियां बरसा दीं. उसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए.

फायरिंग होने पर भट्ठे के मजदूरों में भगदड़ मच गई. सूचना पर आनन-फानन में परिजन आए और खून से लथपथ देशपाल को नगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर जांच की. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना के कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

छपरौली थाना पुलिस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. 15 दिनों में दूसरी बड़ी घटना से क्षेत्र में दहशत है. कई बड़ी घटनाएं होने के बाद भी बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

बता दें कि 22 जून को 50 हजार रुपये के इनामी परमवीर तुगाना को गोली मार दी गई थी. पांच लोग भी घायल हुए थे. बाद में परमवीर की वेदांता अस्पताल में मौत हो गई थी.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.