ETV Bharat / state

प्लाट के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 10 घायल, 4 गिरफ्तार

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्लाट के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में दिल्ली के शाहदरा में तैनात फायर स्टेशन इंचार्ज समेत 10 लोग घायल हो गए, जबकि घायल एक पहलवान की हालत गंभीर बनी है. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है.

बागपत शहर कोतवाली
बागपत शहर कोतवाली
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:56 AM IST

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां में 56 वर्ग मीटर के प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत को गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां निवासी किसान विनय चौधरी का परिवार के ही अरविद पक्ष से 56 वर्ग मीटर के प्लाट को लेकर पिछले कई वर्षो से विवाद चल रहा है. मामला अदालत में विचाराधीन है. उसके बाद भी दोनों पक्षों में सोमवार को संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए. एक पक्ष से किसान विनय चौधरी, उनकी पत्नी सीमा देवी, बड़े भाई नरेश कुमार, राजकुमार, बेटा बादल और आकाश तथा दूसरे पक्ष से अरविद, प्रवीण, मुकेश और राकेश घायल हुए हैं. उनका बागपत सीएचसी में उपचार कराया जा रहा है. घायल आकाश की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

दो माह पहले भी हुआ था झगड़ा

दोनों पक्षों का करीब दो माह पूर्व भी झगड़ा हुआ था. पुलिस से शिकायत भी की गई थी. लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया था. वहीं पुलिस ने मुचलका पाबंद की कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, सात लोगों पर मामला दर्ज

पहलवान को दी थी हत्या की धमकी

12वीं के छात्र बादल ने बताया कि उनके बड़े भाई पहलवान आकाश को कुश्ती का अभ्यास करा रहे थे. विपक्षियों ने पड़ोस में ही जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद भाई आकाश को घेर लिया था. लेकिन हमला नहीं कर पाए थे. उस समय आरोपियों ने आकाश को जान से मारने की धमकी थी. झगड़ा न हो, इसलिए पड़ोस के एक मकान में पंचायत होने जा रही थी. इसमें शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में भाई आकाश पर हमला किया. बचाव किया तो उन पर भी कटीले तार लगी लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें उनके ताऊ दिल्ली के शाहदरा में फायर स्टेशन इंचार्ज नरेश कुमार का कान कट गया.

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां में 56 वर्ग मीटर के प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत को गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां निवासी किसान विनय चौधरी का परिवार के ही अरविद पक्ष से 56 वर्ग मीटर के प्लाट को लेकर पिछले कई वर्षो से विवाद चल रहा है. मामला अदालत में विचाराधीन है. उसके बाद भी दोनों पक्षों में सोमवार को संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए. एक पक्ष से किसान विनय चौधरी, उनकी पत्नी सीमा देवी, बड़े भाई नरेश कुमार, राजकुमार, बेटा बादल और आकाश तथा दूसरे पक्ष से अरविद, प्रवीण, मुकेश और राकेश घायल हुए हैं. उनका बागपत सीएचसी में उपचार कराया जा रहा है. घायल आकाश की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

दो माह पहले भी हुआ था झगड़ा

दोनों पक्षों का करीब दो माह पूर्व भी झगड़ा हुआ था. पुलिस से शिकायत भी की गई थी. लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया था. वहीं पुलिस ने मुचलका पाबंद की कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, सात लोगों पर मामला दर्ज

पहलवान को दी थी हत्या की धमकी

12वीं के छात्र बादल ने बताया कि उनके बड़े भाई पहलवान आकाश को कुश्ती का अभ्यास करा रहे थे. विपक्षियों ने पड़ोस में ही जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद भाई आकाश को घेर लिया था. लेकिन हमला नहीं कर पाए थे. उस समय आरोपियों ने आकाश को जान से मारने की धमकी थी. झगड़ा न हो, इसलिए पड़ोस के एक मकान में पंचायत होने जा रही थी. इसमें शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में भाई आकाश पर हमला किया. बचाव किया तो उन पर भी कटीले तार लगी लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें उनके ताऊ दिल्ली के शाहदरा में फायर स्टेशन इंचार्ज नरेश कुमार का कान कट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.