बागपत : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है. सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर वार्ता होनी है, जिसमें आंदोलन को खत्म करने पर चर्चा की जाएगी. इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत खाप मुखियाओं ओर किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने दिल्ली जाते वक्त दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर राष्ट्र वंदना चौक पर रुककर एक बयान देते हुए सरकार और किसानों के बीच वार्ता में हल निकलने की उम्मीद जताई .
'हठधर्मिता छोड़े सरकार'
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाधान नहीं निकलने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़े और कृषि कानूनों को वापस ले. सरकार भी चैन से बैठे और किसान भी अपने घर चैन से बैठें.
'...नहीं तो और लंबा चलेगा आंदोलन'
नरेश टिकैत ने कहा कि 30 तारीख का प्रोग्राम था. वार्ता आज वहां पर चल रही है. देखो उसमें क्या होता है. समाधान नहीं होने पर आंदोलन फिर ओर लम्बा चलेगा.