ETV Bharat / state

भाजपा का जनता से गठबंधन, विपक्ष का I.N.D.I.A जीरो पर होगा आउटः जसवंत सिंह सैनी - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी बागपत के प्रवास पर पहुंचे. उन्होंने मलिन बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के यहां रात्रि भोजन किया. प्रभारी मंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 12:33 PM IST

भाजपा के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

बागपतः भाजपा के सहभोज कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी शुक्रवार जिले के की मलिन बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी संजय के आवास पर रात्रि भोजन किया. भोजन करने के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गठबंधन तो जनता ने भाजपा से कर लिया है. इसीलिए आने वाले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा सभी अस्सी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

जसवंत सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं बागपत प्रवास पर हूं. समीक्षा बैठक हुई. चौपाल हुई. आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी संजय भाई के आवास पर आया. उन्होंने बहुत अच्छे से हमारा स्वागत किया और बहुत ही सात्विक भोजन भी कराया.'

प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा, 'भाजपा चौबीस घण्टे चुनावी मोड में रहती है. मलिन बस्तियों में भोजन जैसे कार्यक्रम चुनावी स्टंट नहीं, बल्कि भाजपा की नीतियों में शामिल हैं. जब पिछली बार आए थे, तब भी ऐसे ही आए थे. यह हमारे स्वभाव में है. भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान है. परमानेंट हमारा काम है चुनाव आया तो हम आ गए ऐसा कुछ नहीं है.'

शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए जसवंत सैनी ने कहा कि शिवपाल जी को दिक्कत तो होगी ही, क्योंकि मोदी और योगी जी की अगुवाई में भाजपा लोकसभा चुनाव जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से प्रदेश के सभी 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने की ओर बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के सामने कोई गठबंधन ठहरने वाला नहीं है. जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ है. विपक्ष जीरो पर आउट होगा.

ये भी पढ़ेंः Watch Video : 'जीजा तू काला मैं गोरी घनी' गीत पर महिलाओं के साथ मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया डांस

भाजपा के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

बागपतः भाजपा के सहभोज कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी शुक्रवार जिले के की मलिन बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी संजय के आवास पर रात्रि भोजन किया. भोजन करने के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गठबंधन तो जनता ने भाजपा से कर लिया है. इसीलिए आने वाले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा सभी अस्सी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

जसवंत सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं बागपत प्रवास पर हूं. समीक्षा बैठक हुई. चौपाल हुई. आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी संजय भाई के आवास पर आया. उन्होंने बहुत अच्छे से हमारा स्वागत किया और बहुत ही सात्विक भोजन भी कराया.'

प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा, 'भाजपा चौबीस घण्टे चुनावी मोड में रहती है. मलिन बस्तियों में भोजन जैसे कार्यक्रम चुनावी स्टंट नहीं, बल्कि भाजपा की नीतियों में शामिल हैं. जब पिछली बार आए थे, तब भी ऐसे ही आए थे. यह हमारे स्वभाव में है. भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान है. परमानेंट हमारा काम है चुनाव आया तो हम आ गए ऐसा कुछ नहीं है.'

शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए जसवंत सैनी ने कहा कि शिवपाल जी को दिक्कत तो होगी ही, क्योंकि मोदी और योगी जी की अगुवाई में भाजपा लोकसभा चुनाव जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से प्रदेश के सभी 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने की ओर बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के सामने कोई गठबंधन ठहरने वाला नहीं है. जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ है. विपक्ष जीरो पर आउट होगा.

ये भी पढ़ेंः Watch Video : 'जीजा तू काला मैं गोरी घनी' गीत पर महिलाओं के साथ मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.