बागपत: हाथरस कांड के पीड़ितों से मिलने गए आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और उनके समर्थकों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज के बाद आरएलडी कार्यकर्ता गुस्से में हैं. जिसके चलते आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने बागपत जनपद के बड़ौत में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया और मुख्यमंत्री के पुतले को जलाने की कोशिश की. आरएलडी कार्यकर्ताओं से जब पुतले में आग नहीं लगी तो वे पुतले को चप्पलों से ही पीटने लगे.
दरअसल रविवार को जब आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ हाथरस में पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे तो वहां पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने आरएलडी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर भी लाठीचार्ज किया गया था क्योंकि वे भीड़ के बीच में ही मौजूद थे. वहीं अब आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज होने से उनके समर्थकों में आक्रोश है.
इसी कड़ी में बागपत जनपद के बड़ौत में स्थित आरएलडी के कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए ओर उसके बाद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे 709बी पर जाम लगा दिया. यहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने के लिए पहुंचे. कार्यकर्ताओं से जब पुतले में आग नहीं लगी तो उन्होंने अपना गुस्सा उतारने के लिए पुतले को चप्पलों से ही पीटना शुरू कर दिया और आंदोलन करने की चेतावनी देकर चले गए.