बागपत. होली के हुड़दंग में बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. कुछ ही ऐसा ही तब हुआ जब शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में पानी से भरा गुब्बारा फेंकने से एक ऑटो पलट गया. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह कुछ युवक हाईवे पर जा रहे एक ऑटो पर पानी से भरे गुब्बारे मार रहे हैं. तभी तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. इसके बाद वहां खड़े कुछ लोगों ने दौड़ लगाकर ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- 24 मार्च को चुना जाएगा भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता, लोक भवन में होगी विधायकों की बैठक
ऑटो पलटने की लाइव वीडियो के बारे में जैसे ही पुलिस विभाग को पता चला तो मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की. इस दौरान पता चलता कि ऑटो में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप