बागपत: जनपद में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, छपरौली रोड स्थित डिवाइन ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार करीब छह युवकों ने कक्षा 11 के छात्रों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में तीन छात्र जयंत, विक्रांत और अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर युवक घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले.
हमले की सूचना पर स्कूल संचालक, शिक्षक और घायल छात्रों के परिजन पहुंच गए. बताया जा रहा है कि स्कूल में ही छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले कहासुनी और झगड़ा भी हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए दूसरे गुट के छात्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हमला कराया है. घायल छात्रों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है.
हमलावरों के चेहरे ढ़के हुए थे. हमले में तीन छात्र घायल हुए हैं.
जयंत, घायल छात्रछात्र जब अस्पताल आए तो ऐसा लग रहा था कि उन पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. बच्चों को गहरे जख्म भी आए हैं.
चिकित्सक, मेडिसिटी हॉस्पिटल