बागपत: उत्तर प्रदेश सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बागपत कोतवाली पुलिस ने निवाडा गांव में हत्या के दो आरोपियों की 22 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है. इसके चलते अन्य आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bag-01-kurki-av-10082_10052022183423_1005f_1652187863_987.jpg)
दरअसल डीएम के निर्देश पर सीओ अनुज मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ निवाडा गांव पहुंचे और तौहीद और जुम्मा नाम के दो अपराधियों की संपत्ति कुर्क की, जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख 20 हजार रुपये है. बताया जा रहा है कि जिन अपराधियो की संपत्ति कुर्क की गई है. इनका नाम दो वर्ष पूर्व हुए एक मर्डर में सामने आया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप