ETV Bharat / state

बागपत के किसानों की 400 बीघा गेहूं की फसल काट ले गए हरियाणा के किसान, देखते रह गए जिले के प्रशासनिक अधिकारी - Chhaprauli police station area

बागपत के टांडा गांव में 50 किसानों की करीब 400 बीघा गेहूं की फसल हरियाणा के किसान काटकर अपने साथ ले गए. इस दौरान हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी भी किसानों के साथ भारी पुलिस के साथ मौजूद रहे.

Haryana and Baghpat Farmers
Haryana and Baghpat Farmers
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:13 AM IST

बागपतः कोर्ट का आदेश लेकर गेहूं की फसल कटवाने के लिए शनिवार को हरियाणा के किसान अधिकारियों के साथ बागपत के टांडा गांव पहुंचे. भारी पुलिस बल के साथ छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में किसानों की गेहूं की फसल हरियाणा के किसान मशीन से कटवा ले गए. गांव के करीब 50 किसानों की 400 बीघा फसल काट ली गई.

दरअसल शनिवार को हरियाणा के किसान प्रसासनिक अमले को साथ लेकर टांडा गांव के जंगल पहुंचे. यहां उन्होंने टांडा के किसानों को सूचना दिए बिना ही गेहूं की तैयार फसल को कटवाना शुरू कर दिया. पीड़ित किसानों ने बागपत प्रशासन को इसकी सूचना भी दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हरियाणा के किसान गेहूं की फसल को अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए. टांडा गांव के किसानों का कहना है कि यह फसल उनकी है, अधिकारियों के साथ आए हरियाणा के किसान गलत नक्शा दिखाकर जबरन फसल काट रहे हैं. हरियाणा के समालका कस्बे के किसान भारी पुलिस बल और आला अधिकारियों के साथ छपरौली क्षेत्र के टांडा गांव के खादर में पहुंचे थे. गांव के किसानों की पकी-पकाई फसल को मशीन से काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर ले गए.

ग्राम प्रधान नवाजिश खान ने बताया कि यह विवाद कई वर्षों से चल रहा है. कोर्ट में भी केस चल रहा है. 100 एकड़ भूमि पर विवाद है. टांडा गांव के किसान अयूब अंसारी ने बताया कि उसने मेहनत से गेहूं की फसल उगाई थी. फसल तैयार हुई तो हरियाणा के किसान उसकी पकी-पकाई फसल को काट ले गए. सूचना पर मौके पर थाना निरीक्षक प्रभारी रवि रतन सिंह फोर्स के साथ पहुंचे. इस दौरान नायब तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः अचानक धू-धू कर जलने लगी कार, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

बागपतः कोर्ट का आदेश लेकर गेहूं की फसल कटवाने के लिए शनिवार को हरियाणा के किसान अधिकारियों के साथ बागपत के टांडा गांव पहुंचे. भारी पुलिस बल के साथ छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में किसानों की गेहूं की फसल हरियाणा के किसान मशीन से कटवा ले गए. गांव के करीब 50 किसानों की 400 बीघा फसल काट ली गई.

दरअसल शनिवार को हरियाणा के किसान प्रसासनिक अमले को साथ लेकर टांडा गांव के जंगल पहुंचे. यहां उन्होंने टांडा के किसानों को सूचना दिए बिना ही गेहूं की तैयार फसल को कटवाना शुरू कर दिया. पीड़ित किसानों ने बागपत प्रशासन को इसकी सूचना भी दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हरियाणा के किसान गेहूं की फसल को अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए. टांडा गांव के किसानों का कहना है कि यह फसल उनकी है, अधिकारियों के साथ आए हरियाणा के किसान गलत नक्शा दिखाकर जबरन फसल काट रहे हैं. हरियाणा के समालका कस्बे के किसान भारी पुलिस बल और आला अधिकारियों के साथ छपरौली क्षेत्र के टांडा गांव के खादर में पहुंचे थे. गांव के किसानों की पकी-पकाई फसल को मशीन से काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर ले गए.

ग्राम प्रधान नवाजिश खान ने बताया कि यह विवाद कई वर्षों से चल रहा है. कोर्ट में भी केस चल रहा है. 100 एकड़ भूमि पर विवाद है. टांडा गांव के किसान अयूब अंसारी ने बताया कि उसने मेहनत से गेहूं की फसल उगाई थी. फसल तैयार हुई तो हरियाणा के किसान उसकी पकी-पकाई फसल को काट ले गए. सूचना पर मौके पर थाना निरीक्षक प्रभारी रवि रतन सिंह फोर्स के साथ पहुंचे. इस दौरान नायब तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः अचानक धू-धू कर जलने लगी कार, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.