ETV Bharat / state

बागपत: बुजुर्ग की सरिया से पीट-पीटकर हत्या - murder of old man in bagpat

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक शख्स ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश में जुटी है.

बागपत में बुजुर्ग की हत्या
बागपत में बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:11 AM IST

बागपत: जिले में शुक्रवार को हुई हत्या की दो वारदातों से जनपद दहल उठा है. सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के बाद बिनोली थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की लोहे की सरिया से पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश में जुटी है.

पढ़ें पूरा मामला
मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि क्षेत्र के ही पिचोकरा गांव में रहने वाले 65 वर्षीय बृजपाल पुत्र कदम सिंह को गांव के ही पड़ोस में रहने वाले युवक नितिन ने लोहे की सरिया से पीट-पीटकर मार डाला. बता दें कि मृतक के 2 बेटे विक्की और सागर बिनोली थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं, जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है. विक्की ने बीजेपी नेता और पूर्व विधायक त्रिपाल धामा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों भाइयों का नितिन के साथ भी झगड़ा बना रहता था, जिसके चलते बृजपाल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जो हत्या की वारदात हुई है, उसमें युवक नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें मामूली विवाद के चलते बृजपाल के सिर में सरिये से वार कर दिया था, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरी वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है.

- मनीष कुमार मिश्र, एएसपी

बागपत: जिले में शुक्रवार को हुई हत्या की दो वारदातों से जनपद दहल उठा है. सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के बाद बिनोली थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की लोहे की सरिया से पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश में जुटी है.

पढ़ें पूरा मामला
मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि क्षेत्र के ही पिचोकरा गांव में रहने वाले 65 वर्षीय बृजपाल पुत्र कदम सिंह को गांव के ही पड़ोस में रहने वाले युवक नितिन ने लोहे की सरिया से पीट-पीटकर मार डाला. बता दें कि मृतक के 2 बेटे विक्की और सागर बिनोली थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं, जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है. विक्की ने बीजेपी नेता और पूर्व विधायक त्रिपाल धामा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों भाइयों का नितिन के साथ भी झगड़ा बना रहता था, जिसके चलते बृजपाल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जो हत्या की वारदात हुई है, उसमें युवक नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें मामूली विवाद के चलते बृजपाल के सिर में सरिये से वार कर दिया था, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरी वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है.

- मनीष कुमार मिश्र, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.