बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में पहुंचे सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने आम बजट की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, युवा और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये दिए हैं. जबकि 20 लाख करोड़ रुपये देश के मजदूरों को दिये, ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली से बागपत तक एयर बस चलवाने की भी बात सरकार से चल रही है. उन्होंने कहा कि एयर बस से जुड़ने वाला देश का पहला जिला होगा बागपत.
दरअसल बागपत सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने रविवार को बागपत के कई गांवों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पेश हुए आम बजट को सराहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल का बजट काफी अच्छा है और आम आदमी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये तीन लाख करोड़ रुपए इस बजट में जिए गए हैं, जिसकी सभी जगह सराहना की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना में आठ करोड़ लोगों को लाभ दिया जाएगा. जबकि राशन लेने वाले 67 करोड़ लोगों का एक अकाउंट बनाया गया जो 'एक देश, एक राशन' के नाम से बना है. इससे राशन कार्ड दिखकर व्यक्ति देश के किसी भी जगह राशन ले सकता है. उन्होंने कहा कि बागपत में मार्च तक फौज में भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. साथ ही यहां एक रोजगार मेला भी बड़ी-बड़ी कम्पनियों को बुलाकर लगवाया जाएगा, ताकि बच्चों को रोजगार मिल सके.