बागपतः कस्बा बड़ौत के मेट्रो हॉस्पिटल पर कार्रवाई के बाद जांच अधिकारी एसीएमओ दीपा सिंह को धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को आरएलडी का पूर्व विधायक वीरपाल राठी बताया है. दीपा सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इसके संबंध में धमकी भरा फोन आया था और उन्होंने पूरे मामले को उच्चाधिकारियों से बता दिया है.
दरअसल कस्बा बड़ौत के मेट्रो हॉस्पिटल में इकोनॉमिक्स से एमए करने वाले हॉस्पिटल के मैनेजर ने जून में सर्जरी की थी. दीपा सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में मैनेजर द्वारा महिला का दो बार ऑपरेशन किए जाने के बाद भी जब आराम नहीं मिला तो हॉस्पिटल की सारी पोल पट्टी खुल गई. जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था. वहीं महिला का चंडीगढ़ पीजीआइ में इलाज चल रहा है.
एसीएमओ दीपा सिह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच उन्होंने की थी और जांच रिपोर्ट सीएमओ आर के टंडन को सौप दी थी. इसके बाद हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त करने और हॉस्पिटल को सील करने के निर्देश दे दिए गए थे. इसको लेकर एसीएमओ दीपा सिंह के पास एक धमकी भरा फोन आया. धमकी देने वाले ने अपना नाम आरएलडी का पूर्व विधायक वीरपाल राठी बताया. एसीएमओ दीपा सिंह ने धमकी मिलने के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है.