बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी मामा ने अपनी ही भांजी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला
मामला सिंघावली अहीर थाना छेत्र के एक गांव का है जहां एक युवती अपने ननिहाल में रहने आई थी. ननिहाल में नाना-नानी के अलावा मामा भी रहता था. युवती ननिहाल में लगभग चार माह तक रही. इस दौरान उसके मामा ने उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
युवती ने जैसे-तैसे हिम्मत कर अपने परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद युवती के परिजन उसे लेकर सिंघावली अहीर थाने पहुंचे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोपी मामा गिरफ्तार
बागपत एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.