बागपत: खेकड़ा थाना क्षेत्र में गैस सप्लायर राजकुमार शर्मा पर फायरिंग करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार बदमाश के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. बदमाश आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा था.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
खेकड़ा थाना क्षेत्र के घिटोर गांव में राजकुमार शर्मा गैस सप्लाई का काम करते हैं. उनके ऊपर बीती 17 दिसंबर 2020 को कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी. इस मामले में पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. थाना खेकड़ा पुलिस ने इस मामले में नामजद बदमाश प्रवेश ऊर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी है. दो नामजद बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार बदमाश के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाश आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वंचित चल रहा था.
दो आरोपियों की तलाश जारी
सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया की 17 दिसंबर को घिटोरा क्षेत्र में गैस सप्लाई का काम करने वाले राजकुमार शर्मा पर शाम के समय कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. इसमें पीड़ित ने 3 लोगों को नामजद किया था. नामजदों में मुख्य आरोपी प्रवेश उर्फ भूरा था. उसे सोमवार को आज खेकड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .32 बोर की अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था. पुलिस दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.