बागपत: रमाला थाना क्षेत्र स्थित गांव में किशोरी के नाम से एक युवक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके तीन फोटो अपलोड कर दिए. मामले की जानकारी हाेने पर पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने फर्जी आईडी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रमाला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 29 नवंबर 2019 को उसकी बेटी (16 वर्ष) के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई थी, जिस पर उसकी बेटी की तीन फोटो भी अपलाेड कर दिए गए थे. फेसबुक आईडी पर उसकी बेटी के लगे इन फोटो से बेटी के साथ-साथ परिवार की भी समाज में छवि धूमिल होने लगी. मामले को लेकर 26 जून 2020 को पिता ने रमाला थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की और यह कहकर वापस भेज दिया कि यह मामला साइबर सेल देखेगी.
अंत में परेशान पिता एसपी के पास पहुंचा. जहां उसने अपनी बेटी के नाम से बनी आईडी और फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उस आईडी को भी बंद कराने की मांग की. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
थाना रमाला में एक अभियोग पंजिकृत हुआ है. जिसमें किसी की फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोर्ड की गयी है. उस सम्बन्ध में आईटी एक्ट और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-आलोक सिंह, सीओ बड़ौत