ETV Bharat / state

घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, परिजन बाइक से गर्भवती को लेकर पहुंचे अस्‍पताल, नवजात की मौत

बागपत में परिजनों ने एंबुलेंस कर्मी पर लापरवाही का आरोप (Ambulance worker accused of negligence) लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस को कई बार फोन किए, लेकिन एंबुलेंस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची.

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:44 PM IST

Etv Bharat
परिजन बाइक से गर्भवती को लेकर पहुंचे अस्‍पताल

बागपत: जिले में एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण शुक्रवार को गर्भवती महिला को बाइक से लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचे. यहां बच्ची के जन्म दिया था. जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने विरोध करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने समय रहते बच्चे का चेकअप नहीं किया और न ही उसे उपचार दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गोशाला पहुंचे

साथ ही परिजनों ने एंबुलेंस कर्मी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस को कई बार फोन किए गए लेकिन एंबुलेंस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद वह महिला को बाइक पर बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे किसी के साथ इस तरह की घटना न हो.

अपनी बातें रखती परिजन
महिला ने बताया कि उसकी जेठानी को प्रसव पीड़ा हो रही थी जिस कारण आशा को बुलाया और एंबुलेंस को कई बार फोन किया गया. लेकिन सरकारी मदद घंटों तक नहीं पहुंची, जिसके बाद वह लोग महिला को बाइक पर बैठाकर जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जिले में एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण शुक्रवार को गर्भवती महिला को बाइक से लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचे. यहां बच्ची के जन्म दिया था. जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने विरोध करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने समय रहते बच्चे का चेकअप नहीं किया और न ही उसे उपचार दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गोशाला पहुंचे

साथ ही परिजनों ने एंबुलेंस कर्मी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस को कई बार फोन किए गए लेकिन एंबुलेंस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद वह महिला को बाइक पर बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे किसी के साथ इस तरह की घटना न हो.

अपनी बातें रखती परिजन
महिला ने बताया कि उसकी जेठानी को प्रसव पीड़ा हो रही थी जिस कारण आशा को बुलाया और एंबुलेंस को कई बार फोन किया गया. लेकिन सरकारी मदद घंटों तक नहीं पहुंची, जिसके बाद वह लोग महिला को बाइक पर बैठाकर जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.