ETV Bharat / state

यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी - दिल्ली मॉडल पर यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की तैयारी में है. दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने के लिए पार्टी गांव की सरकार से शुरुआत करना चाहती है.

विधायक वीरेंद्र कादियान
विधायक वीरेंद्र कादियान
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:02 PM IST

बागपत: जिले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट विधायक वीरेंद्र कादियान बड़ौत पहुंचे थे. विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की तैयारी में है.


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आमजन के लिए पेयजल और विद्युत व्यवस्था नि:शुल्क कर रखी है. उसी तरह दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने के लिए पार्टी गांव की सरकार से शुरुआत करना चाहती है.

अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं

विधायक ने कहा कि दिल्ली की बात करें तो समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में भी बदलाव करने की सार्थक पहल कर योजना बनाई है. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर काम शुरू कर दिया है. विधायक ने जातिगत राजनीति का विरोध करते हुए कहा कि सुविधाओं की आवश्यकता सभी जातियों को होती है, इसलिए वह ऐसी राजनीति नहीं करेंगे. केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ये कानून रद्द हो जाने चाहिए कानूनों को बनाने में सभी की सहमति होनी चाहिए.

दिल्ली मॉडल पर यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी

विधायक वीरेंद्र कादियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर आम आदमी अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी का जो दिल्ली मॉडल है वह उत्तर प्रदेश में भी लागू हो. शिक्षा में जिस प्रकार दिल्ली के स्कूल बेहतरीन स्कूल बन गए हैं. जो व्यवस्था दिल्ली में है वो उत्तर प्रदेश में भी लागू हो. मोहल्ला क्लीनिक अस्पतालों में सभी दवाईया मिल रही हैं. महिलाओं के लिए किराया माफ, 24 घण्टे बिजली फ्री हो.

बागपत: जिले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट विधायक वीरेंद्र कादियान बड़ौत पहुंचे थे. विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की तैयारी में है.


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आमजन के लिए पेयजल और विद्युत व्यवस्था नि:शुल्क कर रखी है. उसी तरह दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने के लिए पार्टी गांव की सरकार से शुरुआत करना चाहती है.

अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं

विधायक ने कहा कि दिल्ली की बात करें तो समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में भी बदलाव करने की सार्थक पहल कर योजना बनाई है. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर काम शुरू कर दिया है. विधायक ने जातिगत राजनीति का विरोध करते हुए कहा कि सुविधाओं की आवश्यकता सभी जातियों को होती है, इसलिए वह ऐसी राजनीति नहीं करेंगे. केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ये कानून रद्द हो जाने चाहिए कानूनों को बनाने में सभी की सहमति होनी चाहिए.

दिल्ली मॉडल पर यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी

विधायक वीरेंद्र कादियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर आम आदमी अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी का जो दिल्ली मॉडल है वह उत्तर प्रदेश में भी लागू हो. शिक्षा में जिस प्रकार दिल्ली के स्कूल बेहतरीन स्कूल बन गए हैं. जो व्यवस्था दिल्ली में है वो उत्तर प्रदेश में भी लागू हो. मोहल्ला क्लीनिक अस्पतालों में सभी दवाईया मिल रही हैं. महिलाओं के लिए किराया माफ, 24 घण्टे बिजली फ्री हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.